Agra News: दो बाइक चोरों को आरपीएफ और पुलिस ने बाइक सहित दबोचा
संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के बटेश्वर के खांद से आरपीएफ और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बाइक चोरों को बाइक सहित धर दबोचा।टीम दोनों बाइक चोरों को अपने साथ शिकोहाबाद ले गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले बटेश्वर के भौंर गावँ निवासी पोतीराम के धेवते भूपेंद्र ने अपने साथी भोला पुत्र छुन्नी के साथ मिलकर शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन से एक बाइक चोरी की थी।
बाइक को लेकर वह गावँ आ गया था।बाइक स्वामी ने शिकोहाबाद में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आरपीएफ ने स्टेशन के आस पास के सी सी टी वी फुटेज चेक किये तो उसमें उक्त युवक बाइक ले जाता दिखाई दिया था।पुलिस और आरपीएफ चोर का पता लगाने में लगे हुए थे।मंगलवार शाम मुखबिर द्वारा आरपीएफ को बाइक चोर की खबर मिली जिस पर आरपीएफ और पुलिस शिकोहाबाद से मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुँचे।पुलिस को देखते ही बाइक चोर भागने लगे जिस पर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा।संयुक्त टीम दोनों बाइक चोरों को अपने साथ शिकोहाबाद ले गयी।