Agra News: किसानों की समस्याओं को लेकर की गयी सहकारी समितियों की समीक्षा बैठक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सहकारी बैंकों के चेयरमैन व पूर्व केबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह भदावर ने सोमवार को कस्बा के सावरिया गार्डन में सहकारी समितियों की समीक्षा बैठक की जिसमें समितियों के लोन वितरण व बसूली, खाद की उपलब्धता और वितरण पर जोर दिया गया।
उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक समित पर कम से कम दो ट्रक यूरिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे किसानों को फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके साथ ही खाद की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए यथाशीघ्र बिना भेदभाव के यूरिया का वितरण पारदर्शी ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से भी सहकारी समितियों से अधिक से अधिक लोन लेने व समय पर वापस जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि सहकारी बैंक से 3 प्रतिशत की दर से लोन मुहैया कराया जाता है इससे सस्ता लोन किसी भी बैंक का नहीं है इसलिए इसका अधिक से अधिक लाभ लें और समय पर लोन वापस करें। लोन बापस न करने की दशा में बैंकों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिससे लोन देने में समस्या आती है। पूर्व मंत्री ने बताया कि कृषि मंत्री से खाद की उपलब्धता को लेकर वार्ता हुई जिसमें उन्होंने जिले में भरपूर आपूर्ति किये जाने की बात कही है।
नैनो खाद को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र को दो नैनो यूरिया मशीन मिल गयी हैं। नैनो खाद के छिड़काव से उपज में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने जनपद के खेरागढ़ ब्लॉक में सेटिंग कर अतिरिक्त खाद भेजे जाने पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए पारदर्शी ढंग से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो व पारदर्शिता साफ दिखे।