Agra News: रिटायर्ड प्रवक्ता ने बैंककर्मियों पर लगाया धोखाधड़ी का गंभीर आरोप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के जरार बैंक स्थित कैनरा बैंक की शाखा पर एक लॉकर उपभोक्ता ने धोखाधड़ी और फ्रॉड करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।उपभोक्ता का आरोप है कि बैंक शाखा के कर्मचारियों ने बिना किसी सूचना के उनके लॉकर को तोड़कर उसमे रखी लाखों रुपये के सोने चाँदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान को पार कर दिया।मंगलवार सुबह 11 बजे वे शाखा में गए तो अपने लॉकर को देख अवाक रह गए। जब उन्होंने इस संबंध में शाखा प्रबंधक से कारण पूछा तो वह संतुष्ट जनक जबाब नही दे पाए।उपभोक्ता ने फ्रॉड की शिकायत पुलिस और अन्य उच्च अधिकारियों से कहने की बात कही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह तोमर पुत्र लायक सिंह निवासी बाह कस्बा के आशा राम रतन लाल आदर्श इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रवक्ता हैं उनका कस्बा जरार की कैनरा बैंक शाखा में लॉकर है जोकि उनके पिता द्वारा लिया गया था जिसके वे सहखातेदार थे।

इस लॉकर का नियमित किराया उनके बैंक खाते से कटता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके खाते से किराए का पैसा काटना बैंक ने बंद कर दिया और मार्च 2021 में किराया बकाया होने का नोटिस भेजा गया जिसके बाद उन्होंने अपने वकील के माध्यम से बैंक मैनेजर को एक नोटिस भेजकर कहते से किराया क्यों नहीं काटे जाने का कारण पूछा लेकिन मैनेजर द्वारा उस नोटिस का कोई जबाब नहीं दिया गया।उनका आरोप है कि बैंक ने इस दौरान उनके लॉकर को बिना किसी सूचना के तोड़ दिया और उसमें रखे कीमती जेवर आदि तकरीबन पचास लाख रुपए के सामान को पार कर दिया जब वो मंगलवार को सुबह बैंक में लॉकर को चेक करने पहुँचे तो लॉकर को टूटा देख उनके होश उड़ गए। जब इस संबंध में बैंक मैनेजर से बात की तो वे गुमराह करने लगे।रिटायर्ड प्रवक्ता ने बैंक शाखा के कर्मचारियों पर नोटबन्दी से लेकर अब तक धांधली करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस शाखा के कर्मचारी आम उपभोक्ता का कार्य करने में रुचि नहीं दिखाते जबकि शाखा में घूमने वाले दलाल मिनटों में ही केसीसी लोन आदि कार्य करा लेते हैं।

रिटायर्ड प्रवक्ता ने कहा कि जब उपभोक्ताओं का पैसा,जेवर आदि बैंक मे ही सुरक्षित नहीं है तो और कहाँ इसकी सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है।ग्राहक बैंक को सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं लेकिन इसकी रखवाली करने वाले ही अमानत में ख़यामत का काम कर रहे हैं लेकिन वो अपने साथ हुए लाखों के फ्रॉड पर चुप नहीं बैठेंगे वो कर्मचारियों के फ्रॉड का पर्दाफाश करके रहेंगे। जब इस संबंध में बैंक मैनेजर मयंक गौतम ने नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है।



