Agra News सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा 2024-25 अंतर्विध्यालयी साहित्यिक, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आज दिनांक 5.10.24 को सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर के वातानुकूलित सभागार में अप्सा फिएस्टा अंतर्विध्यालयी साहित्यिक, खेल वं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ अप्सा फिएस्टा के सम्मानित सदस्यों —अध्यक्ष: डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव: डॉ. गिरधर शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री प्रद्युमन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष डॉ. जी.एस. राणा संयुक्त सचिव श्री त्रिलोक सिंह राणा, कर्नल अपूर्व त्यागी, मनीष गुप्ता, राजन गोयल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या अंशु सिंह, उप प्रधानाचार्य अभिषेक क्रिस्टी सहित संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके पश्चात विद्यालय की एम डी ओशीन शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि तथा अप्सा फिएस्टा के सम्मानित सदस्यों का शाब्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर प्रभु गणेश की आराधना की । इसके पश्चात अप्सा फिएस्टा प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में रंगोली प्रतियोगिता का आगाज़ किया गया, जिसमें 22 विद्यालय के 88 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आज की रंगोली प्रतियोगिता का विषय था ज्यामिति और सभी विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट रंगोली बनाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागिता का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डॉ. रेखा कक्कड़, सुश्री शीतल शर्मा , श्री नरेंद्र सोलंकी को उपहार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा I
प्रथम पुरस्कार – गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट – 1, द्वितीय पुरस्कार – प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार – सिंबोइजिया स्कूल, सांत्वना पुरस्कार प्रथम – कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल, सांत्वना पुरस्कार द्वितीय – माही इंटरनेशनल स्कूल को प्राप्त हुए। कार्यक्रम में जूली दीक्षित, भावना राठौर अनुभव बंसल, आलोक वैष्णव, अंजना गुप्ता, विक्की कथूरिया, अर्पणाशुक्ला, श्रुति अरोरा, विकास गोयल, अंकुर सक्सेना आदि का योगदान सराहनीय रहा । मंच संचालन शिक्षक आदित्य अग्रवाल द्वारा किया गया ।
डॉ गिरधर शर्मा
सी. एम. डी./ सचिव-अप्सा