संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: चम्बल सामाजिक वानिकी रेंज में मिट्टी का अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं को देर रात रेंजर के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया लेकिन खनन माफिया जंगली क्षेत्र और रात का फायदा उठाकर भाग गए।

रेंजर अमित कुमार ने बताया कि खनन में लिप्त डंपर, जेसीबी और ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है और अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ विभागीय केस दर्ज कराया है। चैकिंग टीम में रेंजर अमित कुमार, अतुल परिहार, अनिल चौधरी, विमल द्विवेदी वन दरोगा शामिल रहे।