Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: प्राथमिक विद्यालय धनौली में वार्षिक उत्सव पर छात्र-छात्राओं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम व शिक्षकों का किया सम्मान

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

प्राथमिक विद्यालय धनौली में ग्राम प्रधान महोदय श्रीमती उमा कुमारी, खंड शिक्षा अधिकारी अकोला श्री धर्मराज सरोज पूर्व ए आरपी श्रीमती अनुपम सिंह, श्री सत्यवीर सिंह चाहर जीविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती मुद्रा देवी एवं अभिभावकों की उपस्थिति में 146 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कारवितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रत्येक कक्षा के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, सर्वाधिक उपस्थित, उत्कृष्ट छात्र-छात्रा, दिव्यांग छात्र-छात्राओं नवोदय परीक्षा में चयनितपूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्रा, सर्वश्रेष्ठ कला क्राफ्ट पेंटिंग बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।समारोह में दिव्यांग बच्चों की माताओं एवं विद्यालय की रसोइयों का सम्मान किया गया।

Agra News: Prize distribution program for students and teachers was held at the annual function in primary school Dhanauli विद्यालय के 20 अध्यापकों श्रीमती लक्ष्मी बघेल, अर्चना कुमारी, गौरी शर्मा, ममता फौजदार, किरन राव, जयेंद्र दीक्षित, चंद्र प्रकाश गौतम, गीताली करमाकर, शशि शेखर तिवारी, रेनू, मृनिका शर्मा, श्वेता, कृष्णा,नम्रता, विनीता, मनीषा, लक्ष्मी शर्मा, आशा वर्मा को प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा नई पहल करते हुए श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मोमेंटो एवं मैडल देकर सम्मानित कराया गया।

Agra News: Prize distribution program for students and teachers was held at the annual function in primary school Dhanauli विद्यालय के बच्चों द्वाराबनाई कला क्राफ्ट पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी ग्राम प्रधान महोदया, खंड शिक्षा अधिकारी महोदय, एवं अभिभावकों द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता शर्मा एवं संचालन श्री चंद्र प्रकाश गौतम द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स