Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बाह में कोरोना कर्फ्यू की प्राइवेट वाहन चालक जमकर उड़ा रहे हैं धज्जियाँ

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद जहाँ सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने की बात कह रही है वहीं पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे जिसके कारण कस्बा बाह में कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियाँ उड़ रही हैं।

सुबह से शाम तक प्राइवेट वाहन,ऑटो सवारियों को भूसे की तरह वाहन में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ढो रहे हैं।जबकि जिलाधिकारी के आदेशानुसार वाहन में उसकी क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही यात्री सफर कर सकते हैं लेकिन बाह में तो इन प्राइवेट ऑटो में सवारी क्षमता से भी दो गुने तक यात्री सफर करते देखे जा सकते हैं।

Agra News: बाह में कोरोना कर्फ्यू की जमकर उड़ रहीं हैं धज्जियाँ

ऐसे ही नजारे सोमवार को आगरा बाह स्टेट हाइवे पर बस स्टैंड के पास देखने को मिले।लेकिन भूसे की तरह सवारियों को ढो रहे ऑटो पर पुलिस की नजर तक नहीं पड़ती।ऐसे में ये प्राइवेट वाहन चालक सुबह से शाम तक कस्बा से सवारियों को आवागमन कराते रहते हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स