Agra News : पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जग जीवन राम जी की 116 वी जयंती की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता
संवादाता प्रताप सिंह आजाद
स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर जीवन की अंतिम सांस तक राष्ट्र की सेवा करने वाले पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 116 वीं जन्मजयंती पर बुधवार 5 अप्रैल को जाटव समाज उत्थान समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति होटल हॉवर्ड प्लाजा के सामने बाबू जगजीवन राम पार्क में सुबह 9 बजे एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष बच्चू सिंह कैथ ने बताया कि समारोह में उ.प्र सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुन *महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य तथा पूर्व मंत्री विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश, गंगा प्रसाद पुष्कर सहित अनोकों बुद्धजीवी, समाजसेवी विद्वान भाग लेंगे ।
महामंत्री रूप सिंह सोनी ने बताया कि इस सुअवसर पर सिद्धार्थ उ.मा. विद्यालय चक्की पाट के सैकड़ों छात्र-छात्राए पदयात्रा कर समारोह स्थल पर पहुंच कर बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे।
मीडिया प्रभारी परमजीत सिंह ने कहा कि इस अवसर पर अनुसूचित जाति के प्रथम श्रेणी में पास हुए छात्र- छात्रओं तथा समाजसेवा में रचनात्मक कार्य करने वाले समाज बधुओं को “समाज रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में बच्चू सिंह कैथ, बंगाली बाबू सोनी, रूपसिंह सोनी,बिनोद आनन्द, महेंद्र सिंह, एस. के डेनियल, इंस्पेक्टर विजय बहादुर, सूरजभान, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह आदि ने भाग लिया।