Agra News: बाह के लेवल टू अस्पताल में कोरोना मरीजों की दवाओं के लिए बटेश्वर नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दिया दो लाख रुपए का चेक

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: देश में कोरोना महामारी से बिगड़ रहे हालातों को लेकर श्री बटेश्वर नाथ मंदिर तीर्थ ट्रस्ट भी आगे आया है। क्षेत्र के विकास के लिए काम करने बाले तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है। बटेश्वर नाथ मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाह पहुँच कर सोमवार को सीएचसी में कोरोना मरीजों की दवा व ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मंदिर ट्रस्ट की तरफ से स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया

ताकि मरीजों को समय से उपचार मिले। पूर्व कैबिनेट मंत्री व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने कहा कि कोविड-19 जैसे बड़े संकट के समय लोगों की मदद के लिए ट्रस्ट आगे आया है। वही उन्होंने लोगों से सीएचसी मे कोविड-19 के बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने की भी क्षेत्र के लोगों से अपील की है और सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने व अपने घरों में रहने की भी अपील की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी तक बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पचास हजार लोगों के एंटीजन टेस्ट व आर टी पी सी आर टेस्ट किए जा चुके हैं।

सीएचसी में अब तक 36 कोबिड संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं जिसमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तथा एक अभी भर्ती है जबकि अन्य भर्ती मरीजों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था। इस मौके पर अब्दुल बासित उपजिलाधिकारी बाह,डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, संतोष गहलोत, हृदय नारायण शर्मा, सौदान सिंह भदौरिया,अजीत भदोरिया, मोनू भदौरिया, बिट्टू भदोरिया, सुशील भदोरिया, हिम्मत सिंह, दीपू पंडित,आदि मौजूद रहे।




