Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News- मिथिला प्रवेशिका मंच पर आज30-9 -24 सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत प्रस्तुतियां इस प्रकार रहीं

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
ललित कला संस्थान के संगीत प्रभारी देवाशीष गांगुली के निर्देशन में ललित का संस्थान एवं भारतीय जनता के साथ छात्राओं ने मधुर भजन प्रस्तुत किए
साथ ही
रूपेश मल्होत्रा , ,अरविंद बघेल , कुमारी पूजा तोमर श्वेता सागर ने आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किये।
सेंट वीएस कॉलेज के साथ-साथ राउंड आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।आकृति, अपेक्षा ,आराध्या, मानव, भूमि माथुर ,और आरोही ने भक्ति भाव युक्त नृत्य प्रस्तुत किये। संचालन सुशील सरित ने किया और संयोजक थे चंद्रशेखर शर्मा
नृत्य निर्देशन श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा ने किया।
संगीत संयोजन था सुभाष सक्सेना एवं राज मैसी का।