Agra News:- लेखपाल की मौजूदगी में तोडे जा रहे मधुमक्खी के छत्ते से फौजी सहित कई ग्रामीण हुए घायल

सुशील चंद्रा : बुधवार की दोपहर बाह के धोबई गांव में लेखपाल छोटेलाल की मौजूदगी में कुछ लोग ग्राम पंचायत की जमीन पर खडे पेड से मधुमक्खी के छत्ते तोड रहे थे जिस पर मधुमक्खियां आक्रोशित होकर चारों ओर उड़ने लगीं। आक्रोशित मधुमक्खियों के हमले में फौजी बाली समेत गांव के कई लोग शिकार हो गये।
हमले की जानकारी पर गांव के अन्य महिला पुरुष मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मधुमक्खी के छत्ते तोडने वालों की बाइक की चाबी निकाल ली और 112 नम्बर डायल कर पुलिस भी बुला ली। इस दौरान लेखपाल से ग्रामीणों की जमकर नोंक झोंक हुई। नोंक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।जिसमें लेखपाल की संलिप्तता के आरोप लगाये जा रहे थे। इस संबध में पूछे जाने पर लेखपाल ने बताया कि वह ड्यूटी कर लौट रहे थे। मधुमक्खी उडने पर रुक गये थे। छत्ता तोडे जाने के घटनाक्रम से उनका कोई संबध नहीं है।