संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के जूनियर हाई स्कूल मैदान पर जुगराज सिंह भदौरिया की स्मृति में अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है जिसमें विभिन्न टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि बाह तहसील खिलाड़ियों की खान रही है जिसने देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।उन्ही में से एक ग्राम क्वारी बाह के निवासी पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी बने जुगराज सिंह भदौरिया हैं जिनकी स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 18 नवम्बर से लेकर 20 नवंबर तक होगा जिसमें जिले के साथ अन्य राज्यों की टीमें भाग लेकर प्रतियोगिता में खेल का प्रदर्शन करेंगी।
समिति के उपाध्यक्ष अरुण दुबे ने बताया टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों से प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें संरक्षक आशुतोष नेहरू, रमेश भदौरिया, अध्यक्ष शैलेंद्र, सचिव ह्रदय नारायण शर्मा, सह सचिव मुकेश शर्मा, व्यवस्थापक धर्मेंद्र गुर्जर, सर्वदमन भदौरिया व विशाल चतुर्वेदी प्रमुख है।