संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
सीबीएसई के निर्देशानुसार समस्त विद्यालयों में सी डब्ल्यू एस एन (विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) व विकलांग बच्चों के लिए विशेष शौचालय, लिफ्ट अथवा रैम्प की व्यवस्था एक आवश्यक शर्त रखी गई है।
इसी निर्देश का पालन करते हुए विद्यालय में *आज, दिन मंगलवार, दिनांक 2.07.24 को विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, ब्रेनोब्रेन की शहर समन्वयिका कविता अग्रवाल, प्रधानाचार्य अरविन्द श्रीवास्तव व विद्यालय के टीया, अभिराम, अभिराज, मनन (सी डब्ल्यू एस एन) द्वारा लिफ्ट का अनावरण* किया गया।
लिफ्ट का निर्माण टी. के. प्राइवेट लिमिटेड के उदित नारायण के निर्देशन में किया गया। लिफ्ट का प्रयोग एक समय में 6 व्यक्ति एक साथ कर सकते हैं तथा चार स्टॉप वाली है l
इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने बताया कि सी डब्ल्यू एस एन वे बच्चे हैं जो शारीरिक, मानसिक या संज्ञानात्मक विकास में किसी तरह की बाधा से ग्रस्त होते हैं। इन बाधाओं के कारण उन्हें सामान्य बच्चों की तुलना में अधिक प्रयास और सहायता की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में रैम्प की भी व्यवस्था की गई है। अतः यह लिफ्ट व रैम्प ऐसे छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक व सुविधाजनक रहेगी।