बाह क्षेत्र के धार्मिक स्थल बटेश्वर में आज श्री बटेश्वर नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर द्वारा प्रशासन के आला अधिकारियों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पी.पी.ई किट दी गयीं।

कोरोना वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में इस समय कोरोना के मरीजों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है खासकर आगरा में बढ़ती हुई संख्या पर उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन होना चाहिए क्योंकि अभी तक कोरोना का कोई इलाज नहीं है केवल सामाजिक दूरी ही एकमात्र बचाव है इसलिए आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें तथा बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें।पी पी ई किट के वितरण करते समय उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से बाह क्षेत्र के सभी सी. एच. सी.अधीक्षकों बाह, जैतपुर और पिनाहट को पी पी ई किट देने का निर्णय लिया गया है जिससे जरूरत पड़ने पर डॉक्टर इसे पहनकर इलाज कर सकें साथ ही क्षेत्र में कार्य देखने वाले उपजिलाधिकारी बाह एवं क्षेत्राधिकारियों बाह, जैतपुर एवं पिनाहट को भी सुरक्षा के दृष्टिगत पी पी ई किट दी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर 8-8 पी पी ई किट एवं 10-10 सेनेटाइजर ,तथा क्षेत्र के तीनों थानों बाह, जैतपुर और पिनाहट को 2-2 पी पी ई किट,20-20 सेनेटाइजर,20-20 मास्क तथा प्रत्येक पुलिस कर्मी एवं होमगार्ड को 1-1 मास्क,1-1 सेनेटाइजर दिया गया है जबकि तहसील प्रशासन में 2 पी पी ई किट 20 मास्क एवम 20 सेनेटाइजर दिए गए हैं।

बटेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजा अरिदमन सिंह भदावर ने उपस्थित गणमान्य लोगों से अपील की कि किसी भी गावँ में मोहल्ले में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना पुलिस को,प्रशासन को या हेल्पलाइन नंबर पर जरूर दें जिससे कोई भी संक्रमित व्यक्ति संक्रमण न फैला सके उन्होंने अपील की कि अगर किसी को कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर ,बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाने की बात कही। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति मिलने पर उसका उचित इलाज किया जाय तथा क्षेत्र में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटरों में मरीजों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।ट्रस्ट अध्यक्ष ने कहा कि लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें।कार्यक्रम में बटेश्वर नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष राजा अरिदमन सिंह भदावर,कुँवर डॉ त्रिपुदमन सिंह भदावर,उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित,क्षेत्राधिकारी बाह रीतेश देशमुख, पिनाहट हरिश्चंद्र टिमटा, सी एच सी अधीक्षक बाह अजय विक्रम,जैतपुर विनोद कुमार,पिनाहट व गणमान्य संतोष गहलोत,सुशील भदौरिया, ध्रुवशर्मा,हरनारायन सिंह,डॉ वीर बहादुर सिंह,धर्मेंद्र भदौरिया,चंदू,शत्रुघन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।