Agra News: दीपावली से पहले शुरू हो जाएगा पोस्टमार्टम गृह: सांसद चाहर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: कस्बा के सीएचसी परिसर में करीब दो वर्ष से बंद पड़े पोस्टमार्टम गृह को चालू कराने के लिए क्षेत्र के सांसद व विधायक द्वारा किए गया प्रयास रंग लाया है। बंद पड़े पोस्टमार्टम गृह में दीपावली से पहले पोस्टमार्टम शरू हो जाएगा।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व उन्होंने बाह के पोस्टमार्टम गृह का निरीक्षण किया था।इसकी बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी तथा यहाँ किसी की तैनाती भी नहीं थी जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए कस्बा से 80 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता था। क्षेत्रीय विधायक ने भी पोस्टमार्टम गृह को शरू कराने के लिए अधिकारियों से बात की थी। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखकर सांसद चाहर ने सीएमओ व तत्कालीन जिलाधिकारी को बिल्डिंग बनाये जाने तथा पोस्टमार्टम गृह को जनहित में शुरू करने के निर्देश दिये थे। एक वर्ष पूर्व बिल्डिंग बनकर तैयार भी हो गई लेकिन आवश्यक इंस्ट्रूमेंट की ख़रीद नहीं हो पाने के कारण पोस्टमार्टम गृह शरू नही हो सका जिसके बाद सांसद ने फिर से शासन से आवश्यक उपकरणों को खरीदने बाबत पत्र लिखा परंतु धन स्वीकृत नहीं हो सका।
इस पर सांसद चाहर ने जिलाधिकारी से सांसद निधि से आवश्यक उपकरण खरीद हेतु चेक जारी करने की बात कही लेकिन प्रशासन ने सांसद निधि से उपकरण नहीं खरीद सकने का हवाला देते हुए मना कर दिया। पोस्टमार्टम गृह शुरू न हो सकने पर सांसद ने जिलाधिकारी भानू गोस्वामी तथा सीएमओ से नाराजगी व्यक्त कर इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपकरण क्रय करके शीघ्र पोस्टमार्टम ग्रह चालू करने को कहा। अब इस समस्या का समाधान हो गया है रेडक्रास सोसायटी द्वारा आवश्यक उपकरण ख़रीदने का आदेश ज़िलाधिकारी आगरा ने कर दिये हैं।
आवश्यक प्रक्रिया में आठ से दस दिन लग सकते हैं तथा दीपावली से पूर्व बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम गृह प्रारंभ होने की संभावना है।सांसद चाहर ने कहा कि दुख की घड़ी में बाह क्षेत्र की जनता को आगरा तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने ज़िलाधिकारी आगरा व रेडक्रॉस सोसाइटी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।