संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत राटोटी में मंगलवार को एक युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद उसकी मारपीट कर दी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आयी जहाँ उसके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया।

मंगलवार सुबह राटोटी निवासी युवक सौरभ भदौरिया पुत्र उमा सिंह ने किसी बात पर पत्नी से कहासुनी होने पर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। पति की हरकत से परेशान महिला ने फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आयी जहां उसे फिर से मारपीट व झगड़ा न करने की हिदायत देते हुए शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया।