Agra News: पुलिस ने दिखाई सख्ती बिना मास्क और हेलमेट न लगाने वालों के काटे चालान

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना पिढौरा क्षेत्र में कोरोना महामारी में लापरवाही बरतने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही की है।पुलिस द्वारा मास्क और हेलमेट न लगाने वालों के चालान काटने के साथ साथ जुर्माना भी वसूला।शुक्रवार को पिढौरा पुलिस ने संदिग्ध वाहन और मास्क ,हेलमेट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।
जिसमें कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया तथा कई लोगों के चालान किए गए।थाना पिढौरा प्रभारी प्रभु दयाल ने पुलिस बल के साथ गोपाल पुरा मोड़ पूजा पब्लिक स्कूल पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई वाहनों के चालान काटे।थानाध्यक्ष प्रभु दयाल ने कहा कि यह अभियान लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है लोग मास्क और वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।
महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।लेकिन कानून का उल्लंघन करने बालों के विरुद्ध कार्यवाही तय है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।