Agra News: शांति भंग करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को भेजा जेल

सुशील चंद्रा : थाना बाह क्षेत्र के मंगदपुर गांव में आज तीन लोगों का आपस में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि तीनों में मारपीट हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस तीनों को पकड़कर थाना बाह ले आयी जहाँ से शांति भंग करने के मामले में तीनों को जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि पुत्र रमेश चंद उम्र 22 वर्ष निवासी मंगदपुर और राहुल उम्र 18 वर्ष और मनीराम उम्र 19 वर्ष निवासी मंगदपुर आपस में भिड़ गए ।
सूचना पर पहुँची पुलिस उन्हें थाना बाह ले आयी जहाँ से तीनों को जेल भेज दिया।दूसरे मामले में राघवेंद्र पुत्र रमेश उम्र 26 वर्ष निवासी पुरा थोक जरार का अपने बड़े भाई डब्बू से दारू के कारण विवाद हो गयाा , जिसमें राघवेंद्र ने अपने बड़े भाई डब्बू को पीट दिया सूचना पर पहुँची पुलिस राघवेंद्र को थाने ले आयी जहाँ से उसे पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में जेल भेज दिया।