Agra News: चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: पिनाहट थाना पुलिस ने सिलावट बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से 48 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब और 96 क्वार्टर अवैध देसी शराब तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना अध्यक्ष मनसुख पुरा कैलाश बाबू पुलिस टीम के साथ सिलावट बॉर्डर के पास अवैध व्यक्ति, वस्तु और वाहन को लेकर चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 96 क्वार्टर अवैध देसी शराब और 48 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब तथा मोटरसाइकिल संख्या यूपी 80EK 3379 व UP80 FK 6610 बरामद की हैं पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम दामोदर निषाद पुत्र नवाब सिंह, वृंदावन पुत्र रुस्तम सिंह निषाद निवासी अमरूपुरा थाना मनसुख पुरा जनपद आगरा बताया है वहीं दूसरे मामले में थाना मनसुख पुरा पुलिस द्वारा ग्राम पिलवाई मोड़ पर चेकिंग के दौरान 3 लोगों से 144 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब व एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 80 CM 1196 पैशन प्रो बरामद की है
पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है व पकड़े गए अभियुक्तों राम वकील पुत्र भूरी सिंह निवासी करकौली,नैना पुत्र पप्पू निवासी पलोखरा सोनू उर्फ धर्मेंद्र कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी मेहंदीपुर थाना मंसूखपुरा बताया है