Agra News: मोबाइल लुटेरे दो अभियुक्तों को नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह : थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के खांद चौराहे के पास सोमवार शाम पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति चौराहे के पास मोटरसाइकिल के साथ खड़े संदिग्ध प्रतीत हुए। पुलिस टीम ने उनसे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे जिस पर वे दोनों भागने लगे।
पुलिस टीम ने भागते हुए दोनों युवकों को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2.6 ग्राम नशीला पदार्थ एल्प्राजोलम बरामद हुआ। इनके कब्जे से बरामद हुई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी जांच में फर्जी निकली। एसीपी रविंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह प्रत्येक सोमवार को मेला क्षेत्र में नशीले पदार्थ की बिक्री करते थे। व मौका मिलने पर श्रद्धालुओं के मोबाइल भी गायब कर देते थे। पिछले दो माह में उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आगरा के जगदीशपुर क्षेत्र से चार मोबाइल छीने है। आगामी त्यौहार पर वे बड़ी वारदात करने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त चोरी के समान को अपने अन्य साथियों की मदद से ठिकाने लगा दिया करते थे और उससे अपने शौक पूरे करते थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पवन पुत्र नहाना गोस्वामी निवासी राजाखेड़ा राजस्थान, विष्णु शर्मा पुत्र रामकुमार निवासी आगरा बस स्टैंड के पास राजाखेड़ा राजस्थान हैं। इनके अन्य साथी जितेंद्र ,पाती ठाकुर, अंकी, सैंकी, खन्ना ठाकुर सभी निवासी राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान हैं।