Agra News: तीन बांछित इनामी चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: एक व बीस अगस्त 2022 को जैतपुर और रैपुरा दीक्षित में हुई चोरी की घटनाओं का जैतपुर पुलिस व स्वाट टीम ने खुलासा कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व वाहन को लेकर क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर कुछ चोरों के कचौरा घाट से बाह की ओर जाने की सूचना मिली। तत्काल ही पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए तैयार हो गयी तभी फतेहपुरा तिराहे के पास पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल पर बैठे तीन युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपने नाम सीताराम पुत्र भोगीराम, उग्र उर्फ उग्रसेन पुत्र पंचम सिंह दोनो निवासी बसई डोंग धौलपुर राजस्थान व ऊदे पुत्र रामदयाल निवासी कोलावली मुरैना मध्यप्रदेश बताए हैं। पकड़े गए तीनो शातिरों का अपराधिक इतिहास रहा है और इन पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित है।
पकड़े गए शातिरों के कब्जे से पुलिस ने एक जोड़ी सोने की बाली, एक अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पायल,एक लॉकेट, छः सिक्के, 1390 रुपये, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।