Agra News: लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बाह क्षेत्र के बिजकौली में 21 जुलाई को पल्सर सवार लुटेरो ने एक शिक्षिका का बैग लूट लिया था। बैग में नौ सौ रुपए तथा जरूरी कागजात थे। महिला ने बाइक सवार लुटेरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी। मंगलवार दोपहर पुलिस को मुखबिर द्वारा बाइक सवार लुटेरो के क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस बाइक सवार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी।
दोपहर बिजकौली स्टेशन रोड के पास पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों से सामना हो गया जिसके बाद लुटेरों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को तमंचा व बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया।
घायल लुटेरे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।पकड़े गए लुटेरे ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सूरज निषाद निवासी नूरपुर मेहरा डौकी बताया।