Agra News: छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: क्षेत्र के एक गावँ निवासी विवाहिता ने बीते मंगलवार को पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए शोहदे के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को आरोपी को मानिक पुरा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गावँ निवासी विवाहिता के पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार रात को घर मे सोते समय मानिक पुरा निवासी शिवसिंह उर्फ जुल्फी पुत्र रामलाल सोमवार की रात दीवार कूदकर उसके घर मे घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा उसने विरोध करते हुए चिल्लाना शरू कर दिया तो उसका पति उसे बचाने के लिए आ गया। आरोपी उसके पति को धक्का देकर भाग गया। आरोपी ने पूर्व में भी उसके साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया था।
शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छेड़छाड़ के आरोपी को मानिक पुरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।