Agra News: पुलिस एवं आवकारी विभाग की टीम ने ऑटो से पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

संवाददाता सुशील चंद्रा
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान के आदेश के बाद आगरा पुलिस अवैध शराब और शस्त्र को लेकर अभियान चला रही है।बीती रात थाना मंसुखपुरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सिलावट राजस्थान बॉर्डर से एक अवैध शराब लेकर जा रहे ऑटो को चालक सहित पकड़ लिया।
पकड़े गए ऑटो से पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 144 देशी पौआ शराब और 42 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं।विदित हो कि प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और इसमें प्रत्याशियों द्वारा जमकर शराब बांटी जा रही है।जिसे रोकने के लिए सरकार द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं।खासकर प्रदेश के बॉर्डर पर सतर्कता बरती जा रही है।बीती रात उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी।
चैकिंग के दौरान टीम ने एक ऑटो से देशी और अंग्रेजी शराब के कुल 186 पौआ बरामद कर चालक को हिरासत में ले लिया।पकड़े गए चालक ने अपना नाम बबलू खान पुत्र ईद खान निवासी करकौली बताया।संयुक्त टीम ने पकड़े गए अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।