Agra News: खराब हुए मौसम में भी टीका लगवाने के लिए बाह में दूर दराज से पहुँचे लोग

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बुधवार को बाह में हुई रिमझिम बारिश भी वैक्सीन लगवाने वालों का हौसला नहीं डिगा सकी।खराब मौसम के बीच वैक्सीन को लगवाने के लिए दूर दराज से लोग पहुँचे जिसमें खासी संख्या में युवा थे।स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए आने वालों का सुबह से ही तांता लग जाता है।
हालांकि बुधवार को सुबह से ही शरू हुई रिमझिम बारिश के कारण स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोग आए। टीका लगवाने वालों के लिए पहले कोरोना टेस्ट कराने की अनिवार्यता है। बुधवार को हुई 296 लोगों की कोरोना की जाँच में कोई संक्रमित नहीं मिला।बुधवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 117 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।वहीं 45 से 60 वर्ष वालों में 22 लोगों ने पहली डोज जबकि 5 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी।60 से ऊपर वालों में तीन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।बाह के स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात आदि राज्यों से लोग टीकाकरण कराने के लिए आ रहे हैं।
भारत सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए व देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।बाह स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने आयी अम्बुजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। किसी के भ्रम में न आएं l हारेगा कोरोना जीतेगा भारत।