Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: गहरी खाई में गिरी बाइक एक किशोर की मौत तीन घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

 

बाह: थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कमतरी गावँ के समीप एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर युवकों सहित गहरी खाई में जा गिरी जिससे उस पर सवार चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को खाई से निकालकर जैतपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ एक किशोर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

 

जयशिव फ़ाइल फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर निवासी चार दोस्त जय शिव (16) पुत्र राजू यादव,हर्षित (16) पुत्र ब्रजेश यादव, अभिषेक (15) पुत्र आलोक यादव व मोनू (16) पुत्र रमेश चंद मंगलवार सुबह घर से बिना बताए मोटरसाइकिल से आगरा जनपद के ब्लॉक जैतपुर के नंदगवा में चंबल नदी पर घूमने आए थे।

Agra News: गहरी खाई में गिरी बाइक एक किशोर की मौत तीन घायल

 

यहाँ से वापस जाते समय नंदगवा के एक स्विंगिंग पूल में नहाने के बाद चारों किशोर बाइक पर सवार होकर गावँ वापस जा रहे थे तभी रास्ते मे कमतरी गावँ के पास मोड़ पर इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक करीब 40 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। बाइक के खाई में गिरते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। आस पास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों किशोरों को गहरी खाई से निकालकर जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जय शिव को मृत घोषित कर दिया।वही तीन अन्य किशोरों को गंभीर हालत में सैफई पीजेआई रेफर कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स