Breaking Newsअपराधआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण शादी की बात पर मुकरा

 

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

गर्भवती होने पर धोखे से कराया गर्भपात

बाह: पति से विवाद के बाद मायके में रह रही एक युवती का दूसरे समुदाय के युवक के साथ संपर्क हो गया । युवक ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर उसका पति से तलाक कराकर उससे शादी करने का झांसा दिया।युवती उसके जाल में फंस गयी।आरोपी ने कई वर्षों तक उसका शोषण किया यहां तक कि जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया।युवती के शादी का दबाब डालने पर उसने युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए और शादी से मुकर गया। युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गावँ की युवती का आरोप है कि उसका विवाह बारह वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन पति से विवाद के बाद वह 2014 में मायके में आकर रहने लगी तभी गावँ के ही दूसरे समुदाय के युवक आसिफ पुत्र मुख्तयार खां उसके संपर्क में आया उसने उसका पति से तलाक कराने और उससे शादी कर पत्नी बनाकर रखने का झांसा दिया वह उसकी बातों में आ गयी।आरोपी युवक उसका शारीरिक व मानसिक आर्थिक शोषण करता रहा।2021 में उसने पति से तलाक करा दिया इस दौरान वह गर्भवती हो गयी। 2021 में जब वह गर्भवती हो गई तो उसने उससे शादी करने के लिए दबाव डाला जिससे वह टालमटोल करने लगा। उसने धोखे से उसका गर्भपात भी करा दिया और उसने कहा कि वह केवल मौज मस्ती के लिए संबंध बनाता है उसने अन्य युवतियों से भी शारिरिक संबंध होने की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया। आरोपी ने अन्य युवकों के साथ उसके अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिए ।युवती ने थाना बाह में आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र देकर उसका शारीरिक,मानसिक शोषण करने व गहने व तीन लाख रुपये भी ऐंठने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने व जान माल की रक्षा की मांग की है।

Agra News: झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण शादी की बात पर मुकरा

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 376,313,506,406 व सूचना प्रौद्योगिकी धारा 67 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स