आगराउतरप्रदेश

Agra News : महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा जरूरत मंदो को वितरित की गयी खाद्यान्न सामग्री

 

संवाददाता सुशील चंद्र :  क़स्बा बाह के जैतपुर क्षेत्र में आज जैन समाज के लोगों द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के गरीब, असहाय,बिधवाओं और श्रमिकों को आटा, चावल,दाल, नमक,तेल,सब्जियां आदि सामग्री वितरित की गई।क्षेत्र के ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया जिनके पास इस विपदा की घड़ी में रोजी रोटी का संकट था।चिन्हित करने के उपरांत राहत सामग्री उनके घरों तक पहुँचाई गयी। सकल जैन

समाज द्वारा जन्म कल्याणक के अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि वे इस आपदा की अवधि में क्षेत्र के 100 जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे।जैन समाज द्वारा लोगों से यह अपील भी की गई कि अगर किसी व्यक्ति को उसके आस-पास कोई ऐसा परिवार दिखता है जिसके पास खाने पीने का संकट है तो वह जैन समाज को अवगत कराएं जिससे जैन समाज उस जरूरत मंद की सहायता कर सके।सहयोग करने के लिए जैतपुर जैन मंदिर कमेटी,जागृति महिला मंडल जैतपुर,पारस नाथ युवा समिति,चंदन वाला ग्रुप,नेमिनाथ युवा समिति, आध्यात्मिक ग्रुप आगे आये हैं।ज्ञात हो कि देश इस समय महामारी की चपेट में है और लोगों के पास इस समय रोजी रोटी का संकट है।ऐसे समय में क़स्बा के कई सामाजिक संगठन मेक ए डिफरेंट सोसायटी, एंग्री यूथ एन जी ओ,सारथी ग्रुप,नव अक्षय पात्र आदि जरूरत मंदो की लॉक डाउन के पहले दिन से ही मदद कर रहे हैं और इसी कड़ी में जैतपुर के जैन समाज ने भी असहायों और जरूरत मंदो की मदद करने का वीणा उठाया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स