Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान

संवाददाता प्रताप सिंह आज़ाद

USBRL परियोजना के पश्चात अब कई सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलने से कई घंटों की समय बचत होगी। कटरा से श्रीनगर कि यात्रा अब केवल 3 घण्टे में होगी। अभी सड़क से यात्रा में 6 से 7 घंटे लगते है। फिलहाल वंदेभारत को कटरा से श्रीनगर के बीच चलाने की योजना बनायी गयी है। अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है। अब , संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक चलाया जा सकता है।Agra News अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान

USBRL परियोजना : वर्ष 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था। वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन, वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज- चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है।

Agra News अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसानटनल, पुल और वैली से अब रेल सफर और आनंदमय होगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स