Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : लापरवाही: थाने से गायब हुई पिस्टल

संवाददाता सुशील चंद्रा

बाह: सुरक्षा का दावा करने वाले ही जब लापरवाह हो जाएं तो वे कैसे जनमानस की सुरक्षा करेंगे। बाह थाना के बटेश्वर चौकी में तैनात दरोगा राजा बाबू की सरकारी पिस्टल ही गायब हो गयी। दरोगा जी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पिस्टल को जमा करा दिया था जबकि माल खाने में पिस्टल जमा नही मिली है। पिस्टल गायब होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है।

Agra News : Negligence: Pistol disappeared from police station
हेड मुहर्रिर वीरेश कुमार का तबादला कानपुर नगर होने के पश्चात अवधेश कुमार को नई तैनाती मिली उन्होंने माल खाने का चार्ज हस्तांतरण के दौरान शस्त्र आदि का मिलान किया तो एक पिस्टल कम मिली तब पिस्टल के गायब होने का मामला खुला। वही पूर्व हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार के मुताबिक पिस्टल दरोगा राजा बाबू के ही नाम आवंटित है उन्होंने पिस्टल जमा नही करायी है।

Agra News : Negligence: Pistol disappeared from police station

मामले में पूछे जाने पर एसीपी गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही आगे कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स