Agra News : लापरवाही: थाने से गायब हुई पिस्टल

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: सुरक्षा का दावा करने वाले ही जब लापरवाह हो जाएं तो वे कैसे जनमानस की सुरक्षा करेंगे। बाह थाना के बटेश्वर चौकी में तैनात दरोगा राजा बाबू की सरकारी पिस्टल ही गायब हो गयी। दरोगा जी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पिस्टल को जमा करा दिया था जबकि माल खाने में पिस्टल जमा नही मिली है। पिस्टल गायब होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है।
हेड मुहर्रिर वीरेश कुमार का तबादला कानपुर नगर होने के पश्चात अवधेश कुमार को नई तैनाती मिली उन्होंने माल खाने का चार्ज हस्तांतरण के दौरान शस्त्र आदि का मिलान किया तो एक पिस्टल कम मिली तब पिस्टल के गायब होने का मामला खुला। वही पूर्व हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार के मुताबिक पिस्टल दरोगा राजा बाबू के ही नाम आवंटित है उन्होंने पिस्टल जमा नही करायी है।
मामले में पूछे जाने पर एसीपी गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही आगे कार्यवाही की जाएगी।