Agra News: बिजौली बाह मार्ग पर बने हुए हैं नरकीय हालात,नहीं हुआ जलभराव की समस्या का समाधान

सुशील चंद्रा : विकासखंड बाह के ग्रामपंचायत बिजौली के लोग बरसों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन सालों बीतने के बाद भी यहाँ के लोगों को जलभराव से मुक्ति नहीं मिल सकी है।जलभराव की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने तहसील से लेकर जिला मुख्यालय के अधिकारियों तक गुहार लगायी लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा।बिजौली मार्ग कई गाँवों के आवागमन का मुख्य मार्ग है जिससे होकर सैकडों वाहन और लोग निकलते हैं।मुख्य मार्ग के हालात ऐसे हैं कि यह मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है।मुख्य मार्ग को जलभराव मुक्त कराने के लिए स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी बाबजूद इसके मुख्यमार्ग की समस्या दूर नहीं हो पायी।
मुख्यमार्ग पर जल भरे होने के कारण कस्बा के बाजार और न्यायालय में आने जाने वाले लोगों को गहरे पानी से ही होकर आना पड़ता है कई बार तो लोग हादसे का भी शिकार हो चुके हैं बाबजूद इसके किसी भी जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं है।जलभराव की समस्या बरसात के दिनों में तो और गंभीर हो जाती है जब पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुसने लगता है।पानी के कारण लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका भी रहती है।
बिजौली के वाशिन्दों की जलभराव की समस्या कोई नई समस्या नहीं है अपितु यह सालों से चली आ रही एक समस्या है जिसका वर्षो बीत जाने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है।इस जलभराव पर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई बार समाज सेवी भी आगे आये उन्होंने मुख्य मार्ग पर बने तालाब में नौका विहार करके इसके निदान के लिए ध्यान आकर्षित किया लेकिन किसी भी जिम्मेदार द्वारा इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया।पिछले दिनों लोगों ने समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया था तब मुख्यमार्ग पर भरे हुए जल को पम्पसेट से निकलवा दिया गया था लेकिन स्थायी इंतजाम न होने के कारण पुनः मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है।इसके संबंध में बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने गुरुवार को नगर विकास मंत्री लाल जी टंडन से मुलाकात कर समाधान कराने की बात कही है।