संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: पिढौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव राटौटी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें जमकर पथराव और लाठी,डण्डे और कुल्हाड़ी चलीं। हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव राटौटी में शुक्रवार रात को अवधेश पुत्र राजवीर और विद्या राम शर्मा पुत्र सांवलिया प्रसाद शर्मा पक्ष में जमीनी विवाद एवं खरंजे पर पेशाब करने, बैठने को लेकर गाली गलौज के साथ विवाद हो गया।

जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी चलीं और पथराव हुआ जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया जहां से सभी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया जहां इलाज जारी बताया गया है।

घटना के बारे में पिढौरा थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।