Agra News: विधायक पक्षालिका सिंह ने फीता काटकर किया 18 से 44 साल के लिए टीकाकरण का शुभारंभ

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए 18 से 44 तक के लोगों के लिए भी कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश जारी कर दिए।सोमवार को बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने बटेश्वर स्वास्थ्य केंद्र से टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया।
टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ करती बाह विधायक पक्षालिका सिंह भदावर
जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के 70 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी जबकि 45 से 60 वर्ष तक के 6 और 60 से ऊपर के 4 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी।
वहीं बाह स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 44 साल तक के 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गयी जबकि 45 से 60 साल तक के 4 लोगों को पहला डोज व 12 लोगों को दूसरी डोज और 60 साल से ऊपर वाले 24 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी।
बाह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आयी 24 वर्षीय गृहणी खुशबू ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।उन्होंने लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की अपील की।