संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: भाजपा किसान मोर्चा जिला आगरा द्वारा शनिवार को जरार की माथुर वैश्य धर्मशाला में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किसानों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोशल हेल्थ कार्ड आदि योजनाओं के बारे में किसानों से सीधी चर्चा भी की।

गौशाला व रास्ते की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए किसान चौपाल में मौजूद किसानो की विभिन्न समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए।किसानों के खाद की कालाबाजारी की समस्या पर उन्होंने बताया खाद की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी यदि कोई दुकानदार कालाबाजारी, मुनाफाखोरी या मिलावट करता है तो किसान उसकी सूचना संबंधित अधिकारी, उपजिलाधिकारी या उन्हें दे सकता है।विदित हो कि डी ए पी की कीमत 1200 रुपये निर्धारित है जिसे कस्बा के दुकानदार मुनाफाखोरी कर 1500 रुपये तक किसानों से बसूल रहे हैं।

जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा यशपाल राणा ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाइयों से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाने का आह्वान किया साथ ही अपने वक्तव्य में कहा कि मौजूदा समय में योगी सरकार ही किसानों की शुभचिंतक है उन्होंने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को भी सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा प्रदीप चौहान ने कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रानी पक्षालिका सिंह, जिला अध्यक्ष यशपाल राणा सहित मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानो को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा यशपाल राणा व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख बाह, रामबरन कुशवाह, उमेश सिसौदिया, सोनू सैंथिया, राजेन्द्र दुबे,सुनील चक,नंद किशोर,आदि लोग मौजूद रहे।