Agra News: दुकान से लौट रहे सर्राफ से तमंचे के बल पर बदमाशों ने की लूट

सुशील चंद्रा : थाना जैतपुर क्षेत्र के रूपपुरा गावँ के पास अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यवसायी से लूट कर ली।लूट की सूचना व्यापारी ने थाना जैतपुर में पहुँचकर दी।पुलिस घटना की जानकारी में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बाह निवासी नरेश वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष आज शाम जैतपुर से अपनी दुकान बंद कर ऑटो में बैठकर अपने घर बाह वापस लौट रहे थे।ऑटो में पहले से एक बदमाश बैठा हुआ था रूपपुरा गावँ के समीप ऑटो के पहुँचते ही ऑटो में बैठे बदमाश के दो अन्य साथी बाइक से आये और ऑटो को ओवरटेक करके रोक लिया और सर्राफ व्यवसायी की कनपटी पर तमंचा सटाकर सर्राफ से उसका बैग लूट लिया और बाइक से भाग गए।लुटेरे सर्राफ को जेबरात से भरा समझ रहे थे जबकि बैग में 5500 रुपये, मोबाइल फोन, बही खाता और दुकान की चाभी थीं।लूट का शिकार हुए सर्राफ नरेश वर्मा ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी थाना जैतपुर पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आस पास के लोगों से जानकारी कर लुटेरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।एस ओ जैतपुर योगेंद्र पाल ने बताया कि बदमाशों के बारे में जानकारी की जा रही है तथा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया जा रहा है।