Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News : खनन माफियाओं के हौसलें बुलंद, सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर

खनन माफियाओं के हौसलें बुलंद, सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर

संवाददाता रहीस खान । आगरा में खनन माफियाओं के हौसलें इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिसकर्मी को भी जान से मारने से भी नही घबरा रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि चंबल नदी से अवैध खनन की बालू लेकर किरावली के गांव अभुआपुरा रेलवे फाटक से प्रतिदिन ट्रैक्टर-ट्रॉलीयां गुजरती हैं।

Agra News

मंगलवार को करीब 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलीयां बालू लेकर जा रही थी। तभी अभुआपुरा रेलवे फाटक के पास बालू से लदी 7 ट्रैक्टर-ट्रालीयों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि खनन माफिया के गुर्गे 3 ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिपाही राघवेंद्र यादव ने उनका पीछा किया। इस पर अभुआपुरा तिराहे के पास खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही राघवेंद्र यादव पर जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे सिपाही और एक युवक घायल हो गया। इसके बाद शातिर ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए।

Agra News

घायल सिपाही को ग्रामीण किरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने सिपाही की हालत को गंभीर देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया। घायल सिपाही को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Agra News

पुलिस ने सात ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है, जबकि तीन ट्रॉली लेकर गुर्गे फरार हो जाने में सफल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार फरार खनन माफियाओं के गुर्गों की तलाश शुरू कर दी हैं।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स