Agra News: समाधान दिवस में थाना बाह पहुँचे मंडलायुक्त

संवाददाता सुशील चंद्रा
आज सुबह मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता का प्रशासनिक अमला जैतपुर, बाह थाने में पहुंचा, जहां मंडलायुक्त ने समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना।इसके बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों के संबंध और शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली महिला फरियादियों की सुनवाई करते हुए तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में अपराध रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर और महिला संबंधी शिकायतों को देखा और तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने रजिस्टरों के रिकॉर्ड को संभालकर रखते हुए सुसज्जित करने के निर्देश दिए।इसके बाद इनका अमला बिजौली मार्ग पर पहुँचा जहाँ इन्होंने मार्ग पर जलभराव की समस्या को देखा और ग्रामीणों को समाधान का आश्वासन दिया।