Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: विधायक बनने के बाद बाह मे होगा सबसे ज्यादा विकास : मधुसूदन शर्मा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह बिधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जन भर गांवो मे त्यागी और जाटव समाज के लोगो ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का स्वागत किया।बाह क्षेत्र के दर्जनों गांव मे जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर सहयोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के लिए दिखायी दिया।

लोगों में उत्साह देखकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल की और सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा को आगामी दस फरवरी को बोट करने का संकल्प लिया। इस दौरान मधुसूदन शर्मा ने कहा कि बाह की जनता ने इस बार बाह में परिवर्तन लाने का मन बना लिया है।मैं पहले 2007 से 2012 तक बाह का विधायक रह चुका हूँ और अपने कार्यकाल में मैंने बिना जातिवाद और भेदभाव के अपनी विधानसभा में विकास कराया।अगर इस बार जनता उन्हें फिर से विधानसभा पहुंचाती है तो वे विधान सभा में जो वंचित विकास रह गया है उसे सबसे पहले बटेश्वर से प्रारंभ करेंगे।

Agra News: विधायक बनने के बाद बाह मे होगा सबसे ज्यादा विकास : मधुसूदन शर्मा

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने बाह के उदयपुर खालसा, टोड़ीपुरा,मुड़िया पुरा, पुराकनेरा सहित दर्जन भर गांवो मे जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ अतर सिंह त्यागी ,चेतराम त्यागी ,जगदीश त्यागी ,शिव सिंह त्यागी ,ज्वाला प्रसाद त्यागी , अवनीद्र यादव पूर्व ज़िला पंचायत डॉ जयप्रकाश, ब्रजेश तारव, दिवाकर सिंह गुर्जर, असित गुप्ता,कैलाश चंद्र शर्मा, चुन्ना गुर्जर, पूरन सिंह बघेल, सुखवीर बघेल आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स