Agra News : क़स्बा बाह के पिनाहट थानान्तर्गत आने वाले भदरौली पुलिस चौकी पर तैनात चीता सिपाहियों के साथ स्थानीय अराजक तत्वों ने बोला हमला

सुशील चंद्र : क़स्बा बाह के पिनाहट थानान्तर्गत आने वाले भदरौली पुलिस चौकी पर तैनात चीता सिपाहियों के साथ स्थानीय अराजक तत्वों ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर उनके साथ मारपीट कर दी।ज्ञात हो कि इस समय सम्पूर्ण देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है और लोगों से घर से बिना बजह बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है , लेकिन फिर भी कुछ शरारती तत्व लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं । लॉक डाउन उल्लघंन का एक
मामला पिनाहट थाना के भदरौली में देखने को मिला जब भदरौली चौकी पर तैनात चीता सिपाही योगेंद्र अन्य साथी के साथ मोबाइल पेट्रोलिंग कर रहे थे तो उन्हें क़स्बा में ही एक जगह लोगों का हुजूम दिखाई दिया ।पुलिस कर्मियों ने लोगों से इकट्ठा होने की
वजह पूछी तो वो कोई ठोस वजह नहीं बता पाए तब पुलिस कर्मियों ने उन सभी से अपने अपने घरों को जाने की बात कही लेकिन घर जाने के बजाय भीड़में
उपस्थित आलोक,मोहन सिंह उर्फ भोला,अंशू, अहिवरन, गोपाल सहित अज्ञात 10-12 लोगों ने चीता सिपाहियों के साथ अभद्रता करने लगे और देखते ही देखते पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे।वहाँ उपस्थित महिलाओं ने भी पुलिस कर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे चीता बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी और सिपाहियों के गम्भीर चोटें आई हैं।पुलिस कर्मी योगेन्द्र की तहरीर पर नामदज अभियुक्तों अंशू, आलोक,मोहन सिंह, अहिवरन, गोपाल सिंह सहित अज्ञात 10-12लोगों पर गंभीर धाराओं 147,148,149,323,336,353,427 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रहीं हैं।