Agra News: लोडिंग मैक्स गाड़ी ने बाइक सवारों में मारी टक्कर

बाह: कोतवाली क्षेत्र के बाह शिकोहाबाद मार्ग पर बटेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे दंपति की बाइक में लोडिंग मैक्स ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरनाल थाना क्षेत्र निवासी पवन अपनी पत्नी मंटू देवी के साथ अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराने व भगवान ब्रह्मलाल जी महाराज के दर्शन करने बटेश्वर जा रहा था।तभी कुरावली जनपद मैनपुरी से आ रही खल से लोडेड़ मैक्स गाड़ी संख्या UP84 T6741ने बटेश्वर के टंकी चौराहे के पास बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।और इनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।वहीं महिला की गोद में बैठे बच्चे को खरोंच तक नहीं आयी।
घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर एकत्रित हो गए। वहीं घटना के बाद लोगों ने लोडेड मैक्स के चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने लोगों की मदद से घायल दंपति को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया जहां दंपति का इलाज किया गया।वहीं पुलिस द्वारा मैक्स को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही थी।