Agra News: विद्युत लाइन सही कर रहा लाइनमैन करंट के झटके से गिरा नीचे

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार दोपहर बिजली की लाइन सही करते समय एक विद्युत कर्मी को करंट लग गया। करंट लगने से वह झुलस गया। झुलसी अवस्था में लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास उर्फ गुड्डू पुत्र फूल सिंह (35) निवासी माता का मंदिर बिजौली, जरार में विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को वह पार्वती पुरा गांव में एक निजी नलकूप की केवल ट्रांसफार्मर से जलने की सूचना पर उपकेंद्र से शटडाउन लेकर लाइन को सही करने के लिए गया था। वह खंभे पर चढ़कर लाइन जोड़ रहा था तभी अचानक उसे करंट लग गया जिससे उसका हाथ झुलसने के साथ कपड़े जल गए।
वह खंभे से झटके के साथ जमीन पर नीचे आ गिरा। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसे वाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया।