संवाददाता सुशील चंद्रा
आगरा : जी आई ग्लोबल स्कूल आगरा में कबड्डी के 5th ताज कप क्वाड स्पोर्ट्स चेम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया जिसमें केसीसी कॉलेज धिमिश्री विजेता बना। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। फाइनल बी के कॉन्वेंट स्कूल आगरा तथा केसीसी इंटर कॉलेज धिमिश्री के बीच खेला गया।
केसीसी इंटर कॉलेज की ओर से बाह के अंडर 19 वर्ग के विभिन्न छात्रों कृष्णा दीक्षित, नमन भदौरिया, अमित यादव, परमीत यादव,अभिषेक, सोनू, सागर, हर्ष,विशाल ने प्रतिभाग किया और अपने दमदार खेल से कॉलेज को 5th ताज कप क्वाड स्पोर्ट् चेम्पियनशिप कबड्डी का चेम्पियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बाह क्षेत्र के खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।