पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर पत्रकारों ने जताया रोष, शोक सभा के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित कर घटना की निंदा
संवाददाता मो. इस्लामुद्दीन । ताजनगरी में पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ताजनगरी के पत्रकारों ने संजय पैलेस स्थित शहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें 2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति व परिजनों के इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया और प्रदेश सरकार से मांग भी की इस घटना की निंदा करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कपिल गौतम ने कहा इस घटना ने कलमकारों को झकझोर कर रख दिया यह घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का पोल खोल रहा है इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है अब उत्तर प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन घटना की निंदा करती है। रमाकांत सागर ने कहा कि अब पत्रकार को सच्चाई कहने का विरोध व सत्य बोलने तथा लिखने की सजा मौत से ही मिलेगी, लेकिन कलम की धार ना कभी कमजोर थी ना कभी कमजोर होगी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से मांग किया है की पत्रकार की सुरक्षा की जिम्मेदार सरकार ले चौथे स्तम्भ पर अगर इस तरह हमला होता रहा तो कलम के सिपाही उग्र आंदोलन पर मजबूर होंगे मृतक आत्मा की शान्ति के लिए पत्रकारों ने शोक ब्यक्त करते हुए घटना की निंदा की ।