Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: जनसभा में विरोधियों पर बरसे डिप्टी सीएम कहा फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

 

बाह: प्रदेश में चुनाव का माहौल है।दस फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होना है जिसमें आगरा की नौ विधानसभा भी शामिल हैं।ज्यों ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है त्यों त्यों भरी सर्दी के मौसम में चुनाव की सरगर्मी से माहौल गरमाता जा रहा है।सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए पुरजोर प्रयास करने में लगे हुए हैं।

 

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक व वर्तमान प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह भदावर के समर्थन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कस्बा बाह के हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर 10 फरवरी को कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की।

 

जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिना किसी जाति धर्म और भेदभाव के सभी का विकास कर रही है। प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत चाहे हिंदू हो या मुस्लिम सभी को निशुल्क अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिना भेदभाव के सभी जाति और धर्मों के पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जा रहे हैं।

अपराधियों और भू माफियाओ के कब्जे से जमीन को मुक्त कराया जा रहा है।प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है। उन्होंने दस फरवरी को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में बोट डालकर विधानसभा भेजने की अपील की।

 

 

 

योगी सरकार में खत्म हुए गुंडे और गुंडाराज

 

 

डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले जहां प्रदेश में अराजकता और लूटपाट का माहौल था अपराधी खुलेआम लूट खसोट करते थे।दूसरों की जमीनों पर कब्जे कर लेते थे।वही 2022 से योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन है। गुंडे और अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं।

विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे की बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक अपराधियों को टिकट दिया है। जो अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए थे वो चुनाव आते ही फिर से सक्रिय हो गए। समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है और इसके सरगना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव है।

उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भी 2019 में लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलो ने एकजुट होकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहा था लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। उन्होंने गठबंधन पर चुटकी लेते हुए जनता से पूछा कि क्या कभी सांप नाथ और नागनाथ एक हो सकते हैं तो जबाब मिला नहीं हो सकते।ऐसे ही यह गठबंधन केवल अपने फायदे के लिए और योगी जी को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए है लेकिन इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

10 मार्च के बाद सपा हो या बसपा, कांग्रेस हो या रालोद सभी समाप्त हो जाएंगे। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा प्रदेश में पहले 3 से 4 घंटे ही बिजली आपूर्ति होती थी जबकि बीजेपी सरकार में पूरे प्रदेश में अबाधित आपूर्ति की जा रही है। अब विपक्षियों के पास मुद्दे नहीं हैं जिन्हें लेकर वह जनता से वोट मांग सकें। डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बिना भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है और आगे भी बनने पर छूटे हुए पात्र लोगों को सुविधाओ का लाभ देंगे।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को दो दो हजार रुपए की तीन किस्त में उनके खातों में सहायता राशि हस्तांतरित की जा रही हैं। समय अभाव के कारण वह 4:30 बजे जनता से कमल के फूल पर बोट डालकर भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए अपनी सभा को समाप्त कर हवाई जहाज से लखनऊ के लिए चले गए।

 

 

 

अखिलेश यादव देख रहे मुंगेरीलाल के सपने

 

गठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने अखिलेश यादव के चार सौ से अधिक सीटें जीतने के बयान पर कहा कि वे मुंगेरीलाल के सपने देखने में लगे हुए हैं जो कभी पूरे नहीं हो सकते। प्रदेश की जनता सब जानती है 2022 में एक बार फिर 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स