Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : आगरा मंडल में माह जून -2024 में 19 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र व गोल्ड प्लेटिड सिल्वर मेडल प्रदान किये गये

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

तेज प्रकाश अग्रवाल, मण्डल रेल प्रबंधक आगरा के निर्देशन एवं श्री सनत जैन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में आगरा मण्डल में दिनॉक 30.06.2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 19 रेल कर्मचारियों को समापन, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाणपत्र व मेडल वितरण हेतु समापन समारोह का आयोजन आज दिनांक 01.07.2024 को मंडल कार्यालय आगरा के गोवर्धन सभागार में किया गया।आगरा मण्डल में सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को आन लाइन पेंशन पेमेंट आर्डर जारी किये गये ।

Agra News : In the month of June-2024, 19 retired railway employees were given final payment forms and gold plated silver medals in Agra division

सेवानिवृत्ति पर देय सेवा प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट आर्डर एवं मेडल वितरण करने के उपरान्त श्री तेज प्रकाश अग्रवाल मण्डल रेल प्रबंधक आगरा के द्वारा सेवानिवृत्तं रेल कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए उनको एवं उनके परिवारों के सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।

Agra News : In the month of June-2024, 19 retired railway employees were given final payment forms and gold plated silver medals in Agra divisionसमापन समारोह में आभार व्यक्त श्री सनत जैन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आगरा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त समारोह में सहायक मंडल वित्त प्रबंधक आगरा व समापन अनुभाग के सभी सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स