Agra News: पहले चरण में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह में हुआ 58.1 फीसदी मतदान
बाह: गुरुवार को पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शरू हो गया जो कि देर शाम 6 बजे तक चला हालांकि घने कोहरे के चलते सुबह मतदान की रफ्तार काफी सुस्त रही।सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक पहले दो घंटे में महज 7 प्रतिशत ही मतदान हो सका लेकिन जैसे जैसे धूप निकली वैसे ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखने लगी।अधिकांश बूथों पर लोगों को मतदान करने के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा।
भीड़ बढ़ने पर फर्जी मतदान की भी अफवाहों ने जोर पकड़ा।खेडा राठौर के रानी के बाग बूथ पर मतदान से रोकने की शिकायत पुलिस जांच में फर्जी निकली।क्वारी में भी ग्रामीणों ने मतदान न करने देने और पर्ची छीनने के आरोप लगाए।कई जगह वीवीपैट की ख़रीबी से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जरार के बूथ संख्या 218 पर वीवीपैट की खराबी से आधा घंटा तक मतदान रुका रहा।मशीन बदले जाने के बाद मतदान शरू हो सका वहीं बटेश्वर के बूथ संख्या 228 पर भी वीवीपैट खराब होने से तकरीबन एक घंटे मतदान प्रभावित रहा।उदयपुर खालसा में बूथ संख्या 126 पर मतदान के दौरान एजेंट आपस मे भिड़ गए।शाम होते होते मतदान का प्रतिशत 58.1 प्रतिशत रहा जो कि 2017 के चुनाव के मुकाबले 2 फीसदी कम रहा।
फर्जी मतदान की अफवाह पर भिड़े सपा और भाजपा कार्यकर्ता
कस्बा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर फर्जी मतदान की सूचना पर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों के फर्जी मतदान की शिकायत करने पर एक युवक की बोटर पर्ची,आधार कार्ड चेक कर बात की जा रही थी तभी सपा और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए हालांकि उन्हें समझाकर शांत किया गया।
पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गयी जहाँ से उसे मतदान समाप्त होने के बाद छोड़ दिया गया।पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोपों को निराधार बताया है जबकि सपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक युवक फर्जी बोट डालने आया था।
पहली बार बोट डालने के बाद युवाओं में दिखा उत्साह
मतदान प्रतिशत की बात करें तो पहले की अपेक्षा यह कम रहा लेकिन युवाओं ने इस महापर्व पर अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।कस्बा के जूनियर हाईस्कूल मतदान केंद्र पर परिजनों के साथ बोट डालने आयी कामिनी,अपर्णा ने कहा कि उन्होंने शिक्षा और सुरक्षा को लेकर बोट किया है।
उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक पर्व पर राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की।मतदान केंद्रों पर युवाओं में बोट डालने के बाद सेल्फी लेने का क्रेज रहा।
मतदान करने के बाद सेल्फी लेते युवा ऊपर
सन्नपुरा के प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करने आये मनोज कुशवाह और रामू ने कहा कि उन्होंने युवाओं के हित में कार्य करने वाली सरकार के बारे में सोचकर मतदान किया है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बूथों पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मी
जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने और केंद्रों पर गड़बड़ी को रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गयी। केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान केंद्रों पर बोट डालने आने वाले मतदाताओं को मास्क लगाकर ही मतदान केंद्रों पर प्रवेश दिया गया।मतदान केंद्रों पर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।
बोट को लेकर बुजुर्गों में दिखा जोश
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में बाह विधानसभा के बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे।बुजुर्गों ने भी मतदान की अहमियत समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।हालांकि सरकार द्वारा दिव्यांगों और 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी लेकिन अधिकांश दिव्यांग और बुजुर्गों ने मतदान बूथों पर ही अपने मत का प्रयोग किया।कस्बा के जूनियर हाईस्कूल बूथ पर 98 वर्षीय श्यामलाल को उनका बेटा रामसिंह साइकिल पर बैठाकर बोट डलवाने के लिए लाया।
श्यामलाल ने बताया कि वे किसान हैं और उन्होंने किसानों के हित मे काम करने वाली सरकार को बोट किया है। रामपुर चंद्रसेनी निवासी सौ वर्षीय सावित्री देवी ने परिजनों से जिद की कि पहले बोट डरबाई के लाओ तबई रोटी खाऊँगी जिस पर परिजन सावित्री देवी को बोट डलवाने लेकर पहुँचे।
फरेरा के बूथ पर 98 साल की भागवती को परिजन चारपाई पर लेकर बोट डलवाने के लिए आए इसी बूथ पर 97 साल की गायत्री देवी,98 साल के बंगाली बाबू ने मतदान किया।स्याइच के बूथ पर 98 साल के जौहरी प्रसाद ने मतदान किया।
भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह व पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने किया मतदान
बाह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह भदावर सुबह अपने पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह व पुत्र कुंवर त्रिपुदमन सिंह के साथ अपने पैतृक गांव नौगवा में मतदान करने के लिए पहुंची।
मतदान के बाद बाहर निकलती भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह और कुंवर त्रिपुदमन सिंह
मतदान करने के बाद बूथ से बाहर निकली भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील की वहीं उन्होंने मतदान के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा कि बाह विधानसभा और प्रदेश में एक बार फिर भगवा लहराएगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।