Agra News: खेत के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना बाह क्षेत्र के भूपालपुरा गांव में खेत की मेड के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे बल्लम कुल्हाड़ी चलने लगी जिससे चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भगवान सिंह पुत्र जीवाराम उम्र करीब 50 वर्ष का खेत क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा नापा जा रहा था। वही पर दूसरे पक्ष के शेर सिंह ,मूला देवी भी खड़े हुए थे।तभी खेत नापने को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगी और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और बल्लम, कुल्हाड़ी चलने लगी
जिससे दोनों पक्षों के मूला देवी,मोहिनी, राजकुमारी, राजन श्री, विनीता, शिल्पी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां घायलों का इलाज जारी था दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।