Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: गमहीन माहौल में सुपुर्द ए खाक हुए ताजिये

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कस्बा बाह में मोहर्रम के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ ताजिए निकाले गए। ताजियों को कर्बला में हुसैन की याद में सुपुर्द ए खाक किया गया।


मोहर्रम इस्लाम का पाक महीने में चांद को देखने के बाद शहादत ए कर्बला इमाम हुसैन की याद में मनकबत, नात और जलसों का आगाज होता है। मुबारक महीने में शहीदे आजम को कर्बला में शहीद किया गया था जिसे लेकर मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है। मंगलवार को कस्बा में मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिए निकाले जो कि मोहल्ला सुनरट्टी,जुलाहपुरी, सदर बाजार से होते हुए करबला तक निकाले गए। ताजियों के गलियों में भ्रमण के दौरान या हुसैन के नारों के साथ युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। करबला में पहुंचने के बाद ताजियों को हुसैन की याद में गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। ताजियों में सबसे बड़ा ताजिया 15 फ़ीट का रहा, तीन ताजिए पंचायती एवं दो मनन्नति ताजिए सहित आलम बुराक शामिल रहे। इस मौके पर लोगों ने पानी , शरबत और लंगर का प्रेम पूर्वक इंतजाम किया । कलाकारों को सम्मानित किया गया। सद्भावना का संदेश दिया गया। ताजियों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुनील बाबू एडवोकेट, दयाशंकर बोहरे, अमित गुप्ता , सिराजुद्दीन अंसारी, युसूफ रंगरेज, पप्पू मंसूरी, कल्लन रंगरेज, निजामुद्दीन रंगरेज, गुफरान अहमद,जमीर हुसैन,मुदस्सिर हुसैन, यूसुफ पठान, जाहिद पठान, नबी अहमद, गुफरान अहमद, सलीम सिद्दीकी, दानिश हुसैन, वामिक हुसैन ,बासु हुसैन, अख्तर हुसैन, मुजम्मिल हुसैन, आदिल बेग मिर्जा, आरिफ अंसारी, पप्पन ,साजिद आदि लोग शामिल रहे।

 

देशभक्ति के रंग से सरोबर रहा मोहर्रम का त्यौहार

Agra News: गमहीन माहौल में सुपुर्द ए खाक हुए ताजिये
ताजियों के जुलूस को निकलते समय सबसे आगे मुस्लिम समुदाय के युवा मेहराज हुसैन, वामिक हुसैन, वासिफ हुसैन,आकाश व शादाब देश की आन बान और शान तिरंगे को लहराते हुए चल रहे थे।सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ताजियों के जुलूस में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। बड़े शान और शौकत के साथ जुलूस को निकाला गया । मोहर्रम पर जुलूस के साथ तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए समाज मे सद्भावना एक नजीर पेश की है। कस्बे के लोगों ने इसकी सराहना की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स