Agra News: संभावित तीसरी लहर बढ़ रहा है टीकाकरण ग्राफ

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: दूसरी लहर की भयावह स्थिति का सामना करने के बाद लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है।कोरोना से निपटने के लिए लोग पहले से ही टीकाकरण कराकर सुरक्षित होने का प्रयास कर रहे हैं।गुरुवार को देहात के बाह और बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर टीकाकरण हुआ।साथ ही झाऊ लाल पुरा गावँ में भी टीकाकरण किया गया।कुल मिलाकर देहात में गुरुवार को चार सौ इकतालीस लोगों ने वैक्सीन लगवायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाह स्वास्थ्य केंद्र पर एक सौ अस्सी लोगों ने टीकाकरण कराया,बटेश्वर स्वास्थ्य केंद्र पर एक सौ तीस ने टीकाकरण कराया जबकि झाऊलाल पुरा गावँ में हुए टीकाकरण में एक सौ इकत्तीस लोगों ने कोरोना सुरक्षा कवच लगवाया।टीकाकरण से पहले लोगों की कोरोना जाँच की गई।जिसमें दो सौ पाँच लोगो की एन्टीजन जाँच और एक सौ इक्यानवे की आर टी पी सी आर जाँच की गई जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला।
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व टीकाकरण प्रभारी जिंतेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार को तीन सौ छियानवे लोगों की कोरोना जाँच की गई जिसमें कोईभी संक्रमित नहीं मिला।