Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: आधार नामांकन केंद्र पर चल रहा अवैध वसूली का खेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़

बाह: सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार की अनिवार्यता का आधार सेवा केंद्र संचालक जमकर फायदा उठा रहे हैं। नए आधार के नामांकन के लिए 200 से 500 रुपये व नाम, पता, जन्मतिथि व बायोमेट्रिक के लिए 800 से 2500 रुपए तक जबरन वसूल किए जा रहे हैं।


ऐसा ही एक मामला कस्बा की कैनरा बैंक शाखा में प्रकाश में आया है। जहाँ आधार ऑपरेटर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर आधार नामांकन और संशोधन के लिए आने वाले जनमानस से अवैध वसूली कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी एक समाचार पत्र के संवाददाता शुक्रवार सुबह अपनी पुत्री का नवीन आधार नामांकन कराने के लिए कैनरा बैंक की बाह शाखा में गए थे जहां आधार ऑपरेटर राहुल ने उनसे आधार नामांकन करने के एवज में 200 रुपये की मांग की जब उन्होंने UIDAI के नियमों का हवाला देते हुए नवीन नामांकन के निःशुल्क होने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया और बिना रुपये दिए न जाने देने की कहने लगा। मामला बढ़ने पर संवाददाता ने UIDAI के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बात करायी जिसके बाद आधार ऑपरेटर व उसके साथी ने बमुश्किल पिता व पुत्री को बाहर जाने दिया।

Agra News: आधार नामांकन केंद्र पर चल रहा अवैध वसूली का खेल
समाचार पत्र संवाददाता ने आधार ऑपरेटर की आधार नामांकन में अवैध वसूली करने की शिकायत आधार के क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली, लखनऊ सहित जनसुनवाई पोर्टल पर की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स